बैंकनोट अकेला विषय नहीं है, जब बात बैंकनोटों की होगी ...

1. भारतीय रिज़र्व बैंक और बैंकनोटों पर लिखे “मैं धारक को रुपए अदा करने का वचन देता हूं” इस Promise की बात होगी।

2. केन्द्र सरकार
और बैंकनोटों की सरकारी गारंटी की बात होगी।

3. बैंकनोट लेन-देन का साधन हैं इसकी बात होगी

4. उन लोगों की भी बात होगी जो बैंकनोटों का लेन-देन कर रहे हैं।

WhatsApp Image 2025-10-11 at 12.35.35_712bfad1

जग जाहिर है कि...

5. रिज़र्व बैंक और केन्द्र सरकार अपने लिए बैंकनोट नहीं छाप सकते।

6. लेन-देन के अतिरिक्त बैंकनोटों का अन्य प्रयोग नहीं है और व्यक्ति के अतिरिक्त अन्य कोई नहीं जो बैंकनोटों का लेन-देन करता हो।

7. बैंकनोटों के लेन-देन से बदले में लोगों के आवश्यकताओं की पूर्ति होता रहे, यह केन्द्र सरकार और रिज़र्व बैंक की जवाबदेही है, इसके लिए ही बैंकनोट छापे जाते हैं।

मुद्रामंत्र की संकल्पना

8. बैंकनोट रुपए नहीं हैं, मुद्रा भी नहीं हैं। एक स्त्री बेटी, बहू, माता कहलाती है, रुपए, बैंकनोट, मुद्रा में वही अन्तर है।

9. रुपए क्या है लोग नहीं जानते, इस कारण बेरोजगारी, महंगाई, भ्रष्टाचार जैसी समस्याएं हैं।

10. रुपए के लेन-देन को सुधारो कहने का तात्पर्य है, रुपए, मुद्रा, बाजार, उत्पाद आदि विषयों को जानते हुए बैंकनोटों का लेन-देन करना, तभी समस्याओं का समाधान होगा।

Book Cover (11-10-25)_page-0002
Untitled design (6)

'नगरसखा उद्योग' नाम के
सार्वजनिक मंच पर

बैंकनोटों से सम्बंधित विषयों को जनता से साझा करते हुए रुपए के लेन-देन को सुधारने की पहल GJR Products नाम से हम कर रहे हैं।

बैंकनोटों के लेन-देन से सम्बंधित विषय

श्रम

बाजार

उत्पाद

क्रयशक्ति

अर्थशास्त्र

शोधकर्ता : जी जगन्नाथ राजू

जन्म - वर्ष 1949, माता - राजेश्वरी, पिता - लक्ष्मीपति राजू
गांव - नकक्कापल्ली, जिला - अनकापल्ली, आंध्रप्रदेश.
स्नातक (विज्ञान), वर्ष - 1971, रांची विश्वविधालय, झारखण्ड.
टाटा टिनप्लेट से वर्ष 2000 में क्वालिटी विभाग से सेवानिवृत.
कार्यकाल के दौरान अर्थशास्त्र को परिभाषित करने का व्रत लिया.
निरंतर 25 वर्षो का अध्धयन, अनवरत अनेक मंचो पर संवाद तथा विषय पर,
टाटा टिनप्लेट प्रबंधन, राष्ट्रीय उत्पादकता परिषद व भारतीय रिजर्व बैंक से पत्राचार,
करते हुए इस निष्कर्ष पर पहुंचे कि "सामाजिक-आर्थिक समस्याओं के समाधान के लिए
हमें रुपयों के लेन-देन को सुधारना होगा, तदर्थ मुद्रामंत्र की संकल्पना को हम आगे बढ़ा रहे हैं ".

Scroll to Top